Big accident: Policemen were on duty at PM Modi’s rally, car rammed into truck, 5 killed.
राजस्थान के चूरू जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई है। वहीं, 2 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस जवानों की गाड़ी ने नागौर जिले से चूरू जिले की सीमा में प्रवेश किया। तभी पुलिस जवानों की गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह सुजानगढ़ के सदर थाना क्षेत्र के काणुता गांव में हुआ। हादसे के शिकार पुलिसकर्मियों की झुंझुनूं में पीएम मोदी की रैली में ड्यूटी लगी थी। इसके लिए सभी जवान टाटा 407 में सवार होकर नागौर से चूरू के लिए रवाना हुए थे। लेकिन, पुलिसकर्मियों की गाड़ी के चूरू जिले में प्रवेश करते ही हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, आज राजस्थान के झुंझुनूं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चुनावी रेली होनी है। उसी रैली में इन पुलिसकर्मियों की तैनाती लगीं थी, जिसके लिए वो जा रहे थे लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे का कारण तलाशने में जुटी हुई है।
सुबह साढ़े पांच बजे हुए हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।
मौके पर ही मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीना, थानाराम और महिला थाने के कांस्टेबल महेंद्र के रूप में हुई है। हादसे में खींवसर थाने के हेड कांस्टेबल सुखाराम व कांस्टेबल सुखाराम घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर ले जाते समय कांस्टेबल सुखाराम की भी मौत हो गई। डीजीपी उमेश मिश्रा ने घटना पर दुख जताया है।