Dead body of a loving couple found hanging in the forest, this demand was placed before the family.
करमपुर जंगल मे प्रेमी युगल जोड़े का शव बरगद पेड़ की डंगाल में एक साथ लटके मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंचे मृतक किशोरी के परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाए जाने से शवों को फांसी के फंदे से नीचे नही उतारा जा सका।
जानकारी के मुताबिक, मृतक विश्रामपुर का रहने वाला और लड़की लुंड्रा की रहने वाली थी। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों के परिवार वालों को उनके प्रेम संबंध का पता था और दोनों उनके रिश्ते से खुश नहीं थे। परिजनों के रवैये से परेशान होकर लड़का दिवाली के दिन से लड़की को लेकर अपने नानी के घर अम्बिकापुर चला गया था। अंबिकापुर में नानी के घर चले गए थे प्रेमी प्रेमिका: लोकलाज के डर ने लड़के की नानी ने उसके माता पिता को अंबिकापुर बुलाया. परिजन अंबिकापुर पहुंचे तो प्रेमी जोड़े उनके सामने भी एक साथ रहने की जिद करने लगे. साथ में ये धमकी भी दी कि अगर उन्हें साथ में रहने नहीं दिया गया तो वे जहर खाकर खुदकुशी कर लेंगे. किसी तरह लड़के के मां बाप दोनों को अपने साथ बिश्रामपुर लेकर पहुंचे.
19 नवम्बर शनिवार को लड़का और लड़की घूमने जाने की बात कहकर निकले और फिर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने जब दोनों की तलाश की तो जनकी लाश करमपुर नर्सरी में एक पेड़ के फंदे पर लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना पर प्रेमिका के परिजन भी लुंड्रा से पहुंचे. प्रेमिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और काफी हंगामा करने लगे. सूचना पर विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामे की स्थिति को देखते हुए प्रेमी प्रेमिका का शव फिलहाल फंदे से नहीं निकाला गया है. बिलासपुर से एफएसएल की टीम पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद शवों को उतारकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.