Strange case, modern mother-in-law and cultured daughter-in-law: Mother-in-law pressures me to leave saree and wear jeans top, I like veil.
सास बहू का एक विवाद काफी चर्चा में हैं. जींस टॉप वाली मार्डन सास को बहू के घूंघट से काफी नाराजगी है. बहू का आरोप है कि सास ने बहू को साड़ी छोड़कर जींस पहनने का दबाव बनाया और झगड़ा किया. ऐसे में बहू ने आगरा पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र का सहारा लिया. काउंसलर ने दोनों पक्ष की शिकायतें गंभीरता पूर्वक सुनी. मामला नहीं सुलझा तो आगे की तारीख दे दी है.
दरहसल , मामला आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र का है. सवा साल पहले एत्मादपुर थाना क्षेत्र की युवती की शादी हरिपर्वत थाना क्षेत्र के युवक के साथ हुई. युवक एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. पति और पत्नी के विवाद का मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. रविवार को परिवार केंद्र में तारीख पर पति, पत्नी और परिजन पुलिस लाइन पहुंचे. यहां पर जब काउंसलर ने पति और पत्नी के मध्य होने वाले विवाद के बारे में जानकारी ली तो वे भी चौंक गए.
युवती ने काउंसलर को बताया कि वो ग्रामीण परिवेश की है. वहां पर शादी के बाद साड़ी पहनी जाती है इसलिए, मुझे भी साड़ी पहनना पसंद है. मगर, मेरा साड़ी पहनना मेरी सास को पसंद नहीं है. वो साड़ी पहनने पर टोका टाकी करती हैं. झगड़ा करती हैं. वो मुझे भी जींस और टाॅप पहनने की कहती हैं जबकि, मुझे जींस और टाॅप पहनना पसंद नहीं है. सास से जींस पहनने की मना कर देती हूं. इस पर सास झगड़ा करती हैं. इस बारे में जब भी पति से कहती हूं तो पति भी अपनी मां का पक्ष लेते हैं. वह भी जींस टाॅप पहनने को कहते हैं. विरोध करने पर पति मारपीट करते हैं.
वही , जब काउंसलर ने महिला के पति से बात की तो उसने कहा कि पत्नी उसकी मां की बात नहीं मानती है. उनके बताए कपड़े भी नहीं पहनती है. इस पर ही दोनों में कहासुनी होती है. आए दिन की कहासुनी से वह परेशान हो चुका है.