Singer Neha Bhasin was trolled on her birthday for the way she cut the cake in a very bold manner, after seeing the pictures, the users said that these are very ridiculous photos. – ‘Urfi is infamous like this’
नेहा भसीन ने अभी हाल यानी 18 नवंबर को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया है। नेहा भसीन ने इस मौके पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में नेहा भसीन बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं। नेहा भसीन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों की वजह से नेहा भसीन खूब ट्रोल भी हो रही हैं, लोग उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना है और बेड पर लेट केक कटिंग करते हुए किलर पोज दिए हैं नेहा का इस तरह केक काटना यूजर्स को पसंद नहीं आया है और वे उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ‘उर्फी तो यूं ही बदनाम है’. एक और यूजर ने लिखा- ‘बहुत ही वाहियात फोटो हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, नेहा भसीन का लेटेस्ट ट्रैक ‘कुट-कुट बाजरा’ एक दिन पहले ही आउट हुआ है.नेहा के इस गाने को भी उनके बाकी गानों की तरह बेहद पसंद किया जा रहा है.