Bollywood’s ‘Dhakdhak Girl’ Madhuri Dixit honored with this special award, Anurag Thakur shared the post.
बॉलीवुड की ‘धकधक गर्ल’ के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित का हिंदी सिनेमा पर बड़ा योगदान रहा है अभिनेत्री को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी है। इसमें लिखा है, ‘आज हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रतिभाशाली और करिश्माई अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
वह लिखते हैं कि ‘माधुरी दीक्षित ने 4 दशकों से अपने टैलेंट और ग्रेस से पर्दे पर चार चांद लगाए हैं. ‘निशा’ से लेकर मनोरम ‘चंद्रमुखी’ तक, राजसी ‘बेगम पारा’ से लेकर अदम्य ‘रज्जो’ तक, उनकी वर्सेटिलिटी की कोई सीमा नहीं है.
अपने लोकप्रिय गानों पर थिरकेंगी माधुरी
में माधुरी अपने सुपरहिट गानों पर थिरकती दिखेंगी और उनकी शानदार प्रस्तुति के साथ समारोह का उद्घाटन किया जाएगा।
इस पर वह कहती हैं, “सिनेमा ने मुझे बहुत कुछ दिया है, अब बदले में कुछ वापस देने का समय है। गीत और नृत्य के अलावा ऐसा करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है, जो न केवल भारतीय सिनेमा, बल्कि भारतीय संस्कृति का भी अभिन्न अंग है। मैं यह अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।”
ये कलाकार भी होंगे समारोह में शरीक
54वें संस्करण की शुरुआत सोमवार यानी 20 नवंबर से गोवा के पणजी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हो गई है।
अनुराग, माधुरी समेत नुसरत भरूचा, श्रेया घोषाल, सुखविंदर सिंह, शाहिद कपूर और श्रेया सरन जैसे तमाम सरीखे सितारों की प्रस्तुतियों के साथ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
सारा अली खान और करण जौहर एक संवाद सत्र भी आयोजित करने वाले हैं। इसमें वे अपनी ड्रामा थ्रिलर ‘ए वतन मेरे वतन’ की पहली झलक दर्शकों के बीच पेश करेंगे।
An icon across the ages, @MadhuriDixit has graced our screens with unparalleled talent for four incredible decades.
From the effervescent Nisha to the captivating Chandramukhi, the majestic Begum Para to the indomitable Rajjo, her versatility knows no bounds.
Today, we are… pic.twitter.com/HlYUWHsWRY
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 20, 2023