BJP will end Muslim reservation, Amit Shah said in election rally.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तेलंगाना के गडवाल और जोगुलाम्बा में दो चुनावी रैलियां कीं। शाह ने कहा कि अगर तेलंगाना में भाजपा की सरकार आती है तो राज्य में मुस्लिम आरक्षण खत्म किया जाएगा। OBC और SC-ST का कोटा और बढ़ाया जाएगा।
शाह ने राज्य के CM और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के मुखिया KCR पर तंज कसते हुए कहा- इनकी पार्टी BRS का मतलब ‘भ्रष्टाचार रिश्वत समिति’ है। इसका मतलब भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी है।
शाह ने कहा- मैं आप सभी से अपील करता हूं, तेलंगाना को 2जी, 3जी और 4जी पार्टियों से मुक्त करें और नरेंद्र मोदी को मौका दें। 2जी का मतलब मुख्यमंत्री KCR और उनके मंत्री बेटे KTR हैं, जो दो पीढ़ियों से सरकार चला रहे हैं। AIMIM 3जी पार्टी है। कांग्रेस 4जी पार्टी है। पहले जवाहरलाल नेहरू थे, फिर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब राहुल गांधी।
मोदी ही पिछड़ा वर्ग का कल्याण कर सकते हैं’
तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसने मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण दिया, जो ‘असंवैधानिक’ है। उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस, दोनों को पिछड़ा वर्ग विरोधी दल बताते हुए दावा किया कि केवल बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही पिछड़ा वर्ग का कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का बीजेपी का वादा भी दोहराया।
‘केसीआर सरकार ने झूठे वादे करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया’
बीआरएस सरकार के कथित अधूरे वादों को गिनाते हुए शाह ने अपने भाषण में कहा कि केसीआर सरकार ने झूठे वादे करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेलंगाना के युवा राज्य लोक सेवा आयोग के प्रश्न पत्र 16 बार लीक होने से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पारदर्शी तरीके से युवाओं को पांच वर्षों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां मुहैया करेगी। शाह ने तेलंगाना की आबादी में ओबीसी की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत होने का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री पद इस समुदाय से आने वाले नेता को दिया जाएगा।