Will get a chance to do rape scene’ Leo fame actor Mansoor’s controversial statement on Trisha Krishnan: Trisha got angry on Mansoor’s statement.
साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णनन हाल ही में थलपति विजय के साथ फिल्म लियो में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई. ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों से एक बन गई है. लेकिन इस बीच फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने वाले एक्टर मंसूर अली खान ने अपने एक बयान से हर तरफ बवाल मचा दिया है.
62 साल के एक्टर मंसूर अली खान साउथ की कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले कर चुके हैं। वो फिल्मों में रेप सीन करने को लेकर ही पहचाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लियो’ में तृषा के साथ काम किया था। मंसूर अली खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी को-स्टार तृषा को लेकर बेहद अपमानजनक बातें की है, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है
उन्होंने कहा कि- मैंने सोचा था कि मैं उन्हें (तृषा) को भी वैसे ही बेडरूम तक लेकर जाउंगा जैसा मैं फिल्मों में दूसरी एक्ट्रेसेस को लेकर गया. मैंने बहुत रेप सीन किए और ये मेरे लिए कोई नई बात नही हैं. लेकिन इन लोगों के कश्मीर शेड्यूल के कारण मुझे तृषा को देखने तक का मौका नहीं मिला.
क्या बोले एक्टर
एक्टर ने कहा कि- ‘मैंने सोचा था कि मैं तृषा को भी वैसे ही बेडरूम में जाउंगा, जैसा मैं बाकी फिल्मों में दूसरी एक्ट्रेसेस को लेकर जा चुका हूं. मैंने बहुत रेप सीन किए हैं. मेरे लिए कोई नई बात नही हैं. लेकिन इन लोगों के कश्मीर शेड्यूल के कारण मुझे तृषा को देखने का भी मौका नहीं मिला.’
मंसूर के बयान पर तृषा का फूटा गुस्सा
बता दें कि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद तृषा ने भी अपना करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा- “हाल ही में मेरे पा, एक वीडियो आया जिसमें मिस्टर मंसूर मेरे बारे में घटिया और भद्दी बाते करते नजर आ रहे हैं. मैं इसकी कड़ी आलोचना करती हूं और ये मुझे बहुत ही सेक्सिस्ट, अपमानजनक, महिला विरोधी और घिनौना लगा है. लेकिन मैं इस बात की शुक्रगुजार हूं कि मैंने कभी उनके जैसे घटिया इंसान के साथ काम स्क्रीन शेयर नहीं किया. आगे भी मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहूंगी. इनके जैसे लोग इंसानियत का नाम खराब करते हैं.