It is good that our boys would have won the World Cup, but Panauti made us lose, Rahul Gandhi’s controversial statement on PM Modi, BJP retaliated.
राजस्थान में चुनावों के बीच वर्ल्ड कप के अंदाज में बयानबाजी हो रही है जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता क्रिकेट वाले अंदाज में एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एक बयान में उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को मैच देखने नहीं जाना चाहिए थे। उन्हें देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए थे। उनकी वजह से ही हम हार गए। अगर, उन्हें खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना था तो एक दिन पहले ही मिल लेते।
राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जालौर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते लेकिन पनौती ने हरवा दिया.पनौती! पीएम मतलब पनौती मोदी.”
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन पर हमलावर हो गई है और उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगनी को कह रही है. इस संबंध में बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वह अशोभनीय है. राहुल गांधी को मोदी जी से माफी मांगनी होगी. नहीं तो हम देश में इसको बड़ा मुद्दा बनाएंगे.
पनौती 😉 pic.twitter.com/kVTgt0ZCTs
— Congress (@INCIndia) November 21, 2023