Home Blog ‘बीफ ले जाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने जारी किया PASS’ ,...

‘बीफ ले जाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने जारी किया PASS’ , महुआ मोइत्रा ने घेरा शांतनु ठाकुर पर लगाया आरोप

0

‘Union Minister issued PASS to carry beef’, Mahua Moitra surrounded Shantanu Thakur and accused him

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महुआ मोइत्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बीएसएफ को आदेश दिया है कि पासधारकों को बीफ ला जाने की इजाजत दी जाए।
तस्करों को बीफ ले जाने के लिए दिए गए पास: टीएमसी सांसद

Ro No- 13028/187

महुआ मोइत्रा ने एक्स हैंडल पर केंद्रीय मंत्री के ऑफिशियल लेटरहेड की एक फोटो शेयर की। इस लेटरहेड पर उत्तर 24 परगना के जियारुल गाजी के द्वारा तीन किलो बीफ ले जाने का पास है। तस्वीर के साथ उन्होंने शांतनु ठाकुर को टैग करते हुए लिखा,”केंद्रीय मंत्री ने आधिकारिक लेटरहेड पर फॉर्म छपवाए हैं और बीएसएफ को आदेश दिया गया कि है कि भारत-बांग्लादेश के तस्करों को 3 किलोग्राम बीफ ले जाने की इजाजत दी जाए।

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?

शांतनु ठाकुर ने बीएसएफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में जो 85 बटालियन है, वहां कुछ लोग टीएमसी के साथ मिले हुए हैं, ऐसे में वहां पक्षपात हो रहा है और टीएमसी से जुड़े लोगों को राजनीतिक छत्रछाया मिल रही है. इसलिए उस इलाके में संतुलन बनाए रखने के लिए मैंने यह पास दिये हैं. शांतनु ठाकुर ने पूरे मामले को बागदाह विधानसभा उपचुनाव से पहले नेगेटिव प्रचार किया जा रहा है.

वहीं, बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक भारत-बांग्लादेश बॉर्डर इलाके में गांव के लोगों को सामान ले जाने के लिए स्थानीय पंचायत की तरफ से पर्ची (पास) जारी की जाती है. इस पास को देखने के बाद ही बीएसएफ की चौकियां लोगों को एक गांव से दूसरे गांव सामान ले जाने देती हैं. भारत की तरफ गांव में सामान ले जाने के लिए यह पास जरूरी है, जिसे टीएमसी संचालित पंचायत के द्वारा जारी किया जाता है.

हालांकि, इस पास से किसी भी कीमत पर सामान बांग्लादेश नहीं ले जाया जा सकता है. सिर्फ भारत में ही बॉर्डर पर यह पास कारगर है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, कई सालों पहले कोर्ट में भी यह मामला बहस का विषय बना था, तब अदालत ने सामानों के रेगुलेशन के लिए बीएसएफ को ही अनुमति दी थी.

क्या है पूरा मामला?
TMC सांसद ने एक्स पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर की ओर जारी किए हुए पास का फोटो शेयर कर लिखा कि मंत्री स्मग्लर्स को बांग्लादेश बीफ ले जानी की इजाजत के लिए पास जारी कर रहे हैं. इस पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा, “हैलो नमस्ते HMOIndia, गौ रक्षक सेना, गोदी मीडिया.” उनके पोस्ट करते ही एक्स पर लोग शांतनु ठाकुर पर सवाल उठाने लगे. मामले को तूल पकड़ता देख उन्होंने भी इस मामले में अपनी सफाई पेश की और मोइत्रा के आरोपों को नकार दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here