Home Blog जनसमस्या निवारण शिविर में हुआ आमजनों की समस्या एवं शिकायतों का समाधान,मिले...

जनसमस्या निवारण शिविर में हुआ आमजनों की समस्या एवं शिकायतों का समाधान,मिले 555 आवेदन 501 का किया गया तत्काल निराकरण

0

The problems and complaints of the common people were resolved in the public problem resolution camp, 555 applications were received and 501 were resolved immediately

छोटी छोटी कार्यों के लिए आम लोगों को दफ्तरो का न लगाने पड़े चक्कर, शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को मिले लाभ -कलेक्टर

Ro No- 13028/187

खोखली में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार-17 अक्टूबर 2024/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के संकल्पों के अनुरूप भाटापारा विकासखंड के ग्राम खोखली में सातवां जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन गांव के स्कूल परिसर में किया गया जिसमें स्थानीय नागरिक सहित आस पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित कुल 555 आवदेन प्राप्त हुए जिसमे से 501 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। साथ ही बचे हुए 54 आवेदनों को अलग से समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में हितग्राहियों को मुख्यमंच से योजनाओं से लाभांवित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को आवास की चाबी, 5 महिला स्व सहायता समूह को कुल 10 लाख रूपये का ऋण,मत्स्य पालन विभाग द्वारा 1 आईस बाक्स,1 मछली जाल, खाद्य विभाग द्वारा 14 नए राशन कार्ड, 3 को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 आयुष्मान कार्ड, 15 को सिकलिंग कार्ड, समाज कल्याण विभाग 33 विभिन्न प्रकार के पेंशन हितग्राहियों के स्वीकृत करते हुए प्रदान किया गया है। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं 10 बच्चों का अन्नप्राशन भाटापारा विधायक इंद्र साव,कलेक्टर दीपक सोनी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। इस दौरान जनपद सदस्य चंद्र प्रकाश साहू गांव के सरपंच दुर्गेश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि शासन-प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या,जरूरत,मांग को यथा समय समाधान करना है ताकि जरूरतमंद व पात्र हितग्राहियों व जनहित के मुद्दे का निराकरण हो सके। उन्हें छोटी छोटी कार्यों के लिए आम लोगों को दफ्तरो के चक्ककर लगाने की जरूरत ना पड़े एवं शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया जा सके.
इसके पूर्व विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजनाओं का लाभ प्राप्त करने,किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्बंधित विभाग में संपर्क करने का सुझाव संबधित जानकारी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने आम नागरिकों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी.कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण किया। कुछ के लिए समय-सीमा निश्चित कर समाधान करने, कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। शिविर स्थल में जिला प्रशासन द्वारा 35 विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाया गया था जिसमें अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी आमजनों की दी गई.जैसे कृषि विभाग के द्वारा संचालित कृषक हितैषी योजनाओं का बताया गया लाभ व राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत कृषकों को खाद-बीजों का वितरण किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राहियों के मेडिकल टेस्ट कर उन्हें बुखार, उल्टी- दस्त, पेट-दर्द, हीमोग्लोबिन,शुगर जैसी दवाइयों का वितरण किया गया। वहीं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के कुल 32 नए फार्म भरे गए व 15 आयुष्मान कार्ड धारकों को तुरन्त आयुष्मान कार्ड मुहईया करवाया गया,शिविर में ग्रामीणों की सिकलसेल 35 जांच किये व 15 सिकल सेल कार्डों का वितरण त्वरित किया गया। शिविर में पहुंचे भाटापारा नगर निवासी पूजा कुमारी यादव ने अपनी आय जाति एवं निवास हेतु आवदेन किया जिस पर उन्हे तत्काल प्रमाण पत्र बनाकर मुहैया कराया गया। तत्काल प्रमाण पत्र मिलने पर उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. इसी तरह 32 वर्षीय लता बाई निर्मलकर एवं 31 वर्षीय मनीष मिरी को आयुष्मान कार्ड मिलने पर प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की अब इलाज के लिए पैसों की चिंता नही सताएंगी.इसी तरह ग्राम खोखली निवासी ईश्वर प्रसा कीद साहू को नया किसान किताब मुहैया कराया गया। उन्होंने किसान किताब मिलने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल, एसडीएम नितीन तिवारी,जनपद सीईओ सत्यव्रत तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण,कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here