इंडिया टीम को इस दौरान वर्ल्ड कप से लेकर, एशिया कप और एशियन गेम्स जैसे बड़ी टूर्नामेंट में शिरकत करनी है. फिलहाल टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर व्यस्त है. दौरे का आगाज 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज के साथ हुआ है. भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मुकाबले जहां 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच डोमिनिका में खेला. वहीं सीरीज का दूसरा मुकबला 20 जुलाई से 25 जुलाई के बीच ओवल में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज दौरा
दूसरा टेस्ट – 20 जुलाई से
पहला वनडे – 27 जुलाई
दूसरा वनडे – 29 जुलाई
तीसरा वनडे – 1 अगस्त
पहला टी20 – 3 अगस्त
दूसरा टी20 – 6 अगस्त
तीसरा टी20 – 8 अगस्त
चौथा टी20 – 12 अगस्त
पांचवां टी20 – 13 अगस्त
आयरलैंड दौरा
पहला टी20 – 18 अगस्त
दूसरा टी20 – 20 अगस्त
तीसरा टी20 – 23 अगस्त
एशिया कप 2023
एशिया कप 2023 के हाईब्रिड मॉडल पर खेले जाने को लेकर सहमति बन गई है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे. पहले चार मैच पाकिस्तान और बाद के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. ये टूर्नामेंट की 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा.हालांकि अभी इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
एशिया कप के ठीक बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के सभी मैच भारत की धरती पर ही खेले जाएंगे. रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी के रूप में लेगी. हालांकि अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
एशियन गेम्स 2023
28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट का भी आयोजन होगा. एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने भारत की बी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसका कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड, 11 नवंबर, बेंगलुरु
दक्षिण अफ्रीका दौरा
पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर को डरबन में
दूसरा टी20 मैच – 12 दिसंबर को गकेबेर्हा में
तीसरा टी20 मैच – 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में
पहला वनडे मैच – 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में
दूसरा वनडे मैच – 19 दिसंबर को गकेबेर्हा में
तीसरा वनडे मैच -21 दिसंबर को पार्ल में
पहला टेस्ट मैच – 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में
दूसरा टेस्ट मैच – 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन में.
Team India’s schedule till December continues, these big series will be held with back-to-back big tournaments