इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय-ए टीम का पाकिस्तान-ए टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली पाकिस्तान-ए टीम इस मुकाबले में 48 ओवरों में 205 रन बनाकर सिमट गई. भारत की तरफ से गेंदबाजी में राजवर्धन हंगरगेकर ने 5 जबकि मानव सुथार ने 3 विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान की बल्लेबाजी में कासिम अकरम ने 48 रनों की पारी खेली.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। हंगरगेकर ने अपने आठवें ओवर में पहले मोहम्मद वसीम जूनियर को आउट किया। उन्होंने सात गेंद में आठ रन बनाए। निकिन जोस ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद हंगरगेकर ने दहानी को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। दहानी ने चार रन बनाए। दहानी को आउट करने के साथ ही हंगरगेकर ने मैच में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए और पाकिस्तान की टीम को दो ओवर रहते समेट दिया।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 48 रन कासिम अकरम ने बनाए। शाहिबजादा ने 35 रन का योगदान दिया। अंत में मुबासिर ने 28 और मेहरान ने 25 रन बनाए। भारत के लिए हंगरगेकर के पांच विकेट के अलावा मानव सुथर ने तीन विकेट लिए। रियान पराग और निशांत सिंधू को एक-एक विकेट मिला।
IND A vs PAK A Live: Pakistan’s team was limited to 205 runs against India