ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और इसी के साथ वो दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियों में गिनी जाने लगीं। हालांकि ऐश्वर्या राय की डिमांड बॉलीवुड में मॉडलिंग के ही दिनों से थी। ऐश्वर्या आमिर खान के साथ कोक के ऐड में दिखी थीं और देखते ही देखते उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली।
हमेशा पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रही
ऐसा माना जाता हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन का अफेयर मॉडल राजीव मूलचंदानी से भी चला था. दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. हालांकि दोनों का ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
सुपरमॉडल थे राजीव मूलचंदानी
उन दिनों Ranjeev Mulchandani पॉप्युलर इंडियन सुपरमॉडल हुआ करते थे। कहते हैं कि बाद में उन्होंने फोटोग्राफर और प्रड्यूसर की दुनिया में भी कदम रखा। राजीव कई मॉडलिंग शोज़, मैगजीन्स और कुछ फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं।बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या ने कुछ फोटोशूट भी कराए थे। दोनों ने करीब साथ में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था और देखते ही देखते ऐश्वर्या के सामने फिल्मों की लाइनें लग गईं।
Aishwarya Rai was in love with him even before Salman Khan! She was dating him during her modeling days, when she became famous, she left the relationship.