(5-match T20 series will be played between West Indies and India, know where the first match will be played?)
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पिछले दिनों खेला गया वन डे सीरीज भारत ने 2-1 से जीत लिया । इससे भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। अब बारी है टी 20 सीरीज की । टी 20 सीरीज़ का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. आज दोनों टीमों के बीच 26वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज़ दौरे पर मौजूद भारतीय टीम आज (03 अगस्त) से मेज़बान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज़ का आगाज़ करेगी. पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी. वहीं आइए जानते हैं भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाला पहला मैच आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टी20 मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल 3 अगस्त, गुरुवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी. वहीं टॉस 7:30 बजे होगा.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाला पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भारत में टीवी पर दूरदर्शन के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को फैनकोड (एप एवं वेबसाइट) और जियोसिनेमा (एप एवं वेबसाइट) के ज़रिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया 17 जीत के साथ आगे है. वहीं वेस्टइंडीज़ ने सिर्फ 7 मैच ही जीते हैं. इसके अलावा दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
भारतीय टी 20 टीम
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा.
वेस्टइंडीज़ का टी20 स्क्वाड
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, ओशाने थॉमस, ब्रैंडन किंग, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड.