(Durg district in-charge minister Mohammad Akbar took a review meeting)
दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों योजनाओं की प्रगति की आज समीक्षा बैठक ली,उनके साथ दुर्ग विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल, महापौर नीरज पाल, महापौर निर्मल कोसरे सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, बैठक में दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए.केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने दुर्ग जिले में संचालित विभिन्न विभागों के कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों के अधिकारी अपने विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के तहत कार्यों को पूरी संवेदनशीलता से करेें जिले के पेयजल संकट ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल के समुचित प्रबंध करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने अमृत मिशन के तहत जिले में लगाये गए, नल कनेक्शन की जानकारी अधिकारियों से ली, जिले में गरीबों के लिए बनाए जाने वाले ई-डब्ल्यू एस आवास एवं प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण के निर्माण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली, बैठक में गौठानों में संचालित आर्थिक गतिविधियों एवं गौठान समितियों द्वारा किए जा रहे, कार्यों की समीक्षा की गई, बैठक में मंत्री ने सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और इनके क्रियान्वयन पर संतोष जताया, राजीव युवा मितान क्लब की गतिविधियों की जानकारी ली, वही मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ सरकार की तमाम फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारियां ली और जितने भी प्रोजेक्ट रुके हुए हैं या बंद पड़े हैं, उन्हें अचार संहिता के पूर्व करने के निर्देश दिए।