(Urfi Javed arrived in ‘Bigg Boss OTT’ wearing a dress made of screws, Elvis Yadav said – suit-salwar for you…!!!!)
BB OTT 2: उर्फी जावेद हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंची थीं. इस दौरान उर्फी की ड्रेस ने सभी का ध्यान खींचा. वहीं एल्विश यादव ने इस दौरान उर्फी के लिए एक ड्रेस डिजाइन करने की ख्वाहिश भी जताई.घर में पहुँचते ही बेबिका ध्रुवे ने उन्हें आगे बढ़कर गले लगाया तो वहीं पूजा भट्ट, उर्फी को एक लीजेंड बताती हुई नज़र आयीं। इस दौरान अभिषेक, एलविश और मनीषा रानी थोड़े चौंके हुए नज़र । हालांकि बाद में मनीषा और अभिषेक ने उर्फी के साथ मिलकर काफी मस्ती मजाक किया।
स्क्रू (पेंच) से बनी ड्रेस पहन पहुंची बिग बॉस
हमेशा नये फैशन स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती नज़र आने वाली उर्फी जावेद ने Bigg Boss OTT 2 के लिए भी एक ख़ास तरह के कपड़े चुने। उन्होंने नट बोल्ट्स (पेंच /स्क्रू) से बना हुआ एक रिवीलिंग कॉस्टयूम पहना था। ज़ब कैमरा पर्सन ने उनसे पूछा कि इस ड्रेस के जरिये वे लोगों को क्या बताना चाहती हैं तो उर्फी ने कहा कि, ” जैसे मेरी ड्रेस स्क्रू से बनी है तो मैं ट्रोल करने वाले और कमियाँ निकालने वाले लोगों से यही बोलूंगी कि Screw You (भाड़ में जाओ)।
एल्विश यादव बनाएंगे उर्फी जावेद की ड्रेस
उर्फी जावेद एल्विश यादव से पूछती हैं कि ये बता दो कि आप मेरे लिए कैसा ड्रेस डिजाइन करोगे। एल्विश इस का मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘मैं आपके लिए शूट-सलवार डिजाइन करूंगा।
उर्फी ने एल्विश की डिजाइन ड्रेस पहनने का किया वादा
इस पर उर्फी एल्विश से कहती हैं, “ऐसा नहीं है कि मैं नहीं पहनती. मुझे नहीं पता, मैं अपनी बॉडी में बहुत सहज महसूस करता हूं और मैं जो पहनती हूं वह मुझे पसंद है.इसके बाद एल्विश कहते हैं कि वह उर्फी के लिए ग्रीन कलर का सलवार सूट डिजाइन करेंगे. वहीं उर्फी ने फिनाले एपिसोड के दौरान इसे पहनने का वादा भी किया.