(Ankita Lokhande, the bride actress dressed in a pink saree, has married for the second time, whose pictures and videos are becoming fiercely viral on social media.)
Ankita Lokhande-Vicky Jain Marriage: अंकिता लोखंडे-विक्की जैन इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी बार शादी रचा ली है जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अंकिता ने दूसरी बार भी अपने पति विक्की जैन के साथ ही शादी रचाई है। इसी बीच कपल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
अंकिता लोखंडे ने की दूसरी बार शादी
टीवी के पॉपुलर सीरियल पवित्र रिश्ता से लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना देती हैं. अभिनेत्री आए दिन सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी हर एक अपडेट शेयर करती हैं. उनके फोटोज से लेकर वीडियोज आते ही वायरल हो जाते हैं. हाल ही में अंकिता लोखंडे ने पिंक कलर की सिमरी साड़ी में अपने पति विक्की जैन के साथ काफी रोमांटिक फोटोशूट कराया है.
लिपलॉक करते दिखे कपल
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अंकिता लोखंडे को नेम फेम मिला है। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ कुछ फोटो-वीडियो शेयर की है, जो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वहीं कपल का रोमांटिक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लिपलॉक करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘हम ने दोबरा शादी की।’ अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने क्रिश्चन अंदाज में शादी की है।
तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा, “मैंने एक सितारे से खव्वाहिश की थी, मैं मुड़ी और तुम वहां थे… आई लव यू मिस्टर जे”. बता दें कि साल 2021 में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से शादी की थी. एक्ट्रेस के पति पेशे से बिजनेसमैन हैं.