• टमाटर के रेट 200 के ऊपर चले गए हैं
• विपक्ष के नेता सरकार को घेर रहे हैं
• आप सांसद टमाटर की माला पहने पहुंचे
राज्यसभा में आज आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता टमाटर की माला पहनकर आ गए। इस पर कई सदस्यों ने आपत्ति जताई। दरअसल, सुबह जब उच्च सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो जेडीयू के सांसद अनिल प्रसाद हेगड़े को बोलने का मौका मिला। उस समय कैमरे पर कई सांसद दिखाई दे रहे थे। इसमें हेगड़े के पास बैठे AAP सांसद भी थे। वह काले चश्मा पहने थे और बार-बार टमाटर की माला को ऊपर उठा रहे थे। उनके आगे वाली कतार में आप के सांसद राघव चड्ढा भी बैठे हुए थे। हंगामा बढ़ा तो राज्यसभा के सभापति ने खड़े होकर सांसद का नाम लिए बगैर नाराजगी जताई। कुछ देर बाद हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस समय टमाटर के रेट 200 रुपये के ऊपर हैं। विपक्ष इस पर सरकार को घेरता रहा है।
‘बीजेपी नेता को भेट करूंगा टमाटर की टोकरी’
सुशील गुप्ता ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए मैंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से समय मांगा है. मैं उनसे मिलकर उनको टमाटर और अदरक की एक टोकरी भेंट करूंगा. एबीपी न्यूज के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार को मणिपुर, हरियाणा, महंगाई पर सदन में चर्चा करनी चाहिए लेकिन सरकार सदन में चर्चा से दूर भाग रही है.