- डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) टेक्नोलॉजी पर चल रहा है काम, बहुत जल्दी आप अपने मोबाइल पर बिना इंटरनेट के टीवी चैनल और OTT कंटेंट देख पाएंगे।
- सरकार द्वारा की जा रही एक नई पहल के तहत अब डायरेक्ट टू मोबाइल (यानि D2M) टेक्नोलॉजी के जरिए एक और मोबाइल क्रांति होने वाली है।
- इसके लिए भारत सरकार के केन्द्रीय दूरसंचार विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और IIT, कानपुर ने विस्तृत योजना बना कर काम भी शुरू कर दिया है।
क्या है डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) टेक्नोलॉजी?
D2M के पीछे के विज्ञान के बारे में बात करें तो ये FM रेडियो की तरह है. जहां रिसीवर एक डिवाइस के भीतर अलग-अलग रेडियो फ्रीक्वेंसी पर टैप कर सकता है. ये नए जमाने की तकनीक ब्रॉडबैंड और ब्रॉडकास्ट का एक कॉम्बिनेशन है जो क्षेत्रीय डिजिटल टीवी सिग्नलों को पकड़ने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करती है. D2M के जरिए लाइव टीवी मैचों सहित मल्टीमीडिया कंटेंट्स को इंटरनेट का उपयोग किए बिना सीधे फोन पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये एक स्वदेशी ‘मेड इन इंडिया’ तकनीक है और यह दुनिया में अपनी तरह की पहली तकनीक है. D2M कंटेंट डिलीवरी खासतौर पर वीडियो कंटेंट में क्रांति लाने जा रहा है.
आंकड़ों के अनुसार अभी देश में 80 करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं जो अगले तीन वर्षों (यानि 2026) में बढ़कर 100 करोड़ हो सकते हैं। वर्तमान में स्मार्टफोन यूजर्स इंटरनेट के जरिए ऑडियो-वीडियो कंटेंट देख रहे हैं, जबकि ऐप्स के जरिए ओटीटी कंटेंट देख रहे हैं। ऐसे में नई टेक्नोलॉजी का आना यूजर्स के साथ-साथ टेलीकॉम कंपनियों के लिए भी बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट होगा।
Government of India is bringing amazing technology: Live channels will run on phones without internet, what is the new direct-to-mobile technology?