Karachi to Noida: Now the love story of Pakistan’s Seema Haider and India’s Sachin will be seen on the silver screen
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारतीय सचिन मीणा की लव स्टोरी से आज कौन परिचित नहीं है दोनों की लव स्टोरी के चर्चे दुनियाभर में सुनाई दे रहे हैं।नौकरी लेकर चुनाव लड़ने तक सीमा हैदर को खुला न्यौता मिल चुका है। इसी क्रम में अब सचिन और सीमा की लव स्टोरी पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का नाम होगा कराची टू नोएडा.
पिछले सप्ताह सीमा हैदर से जानी फॉयरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस (Jani Firefox Production House) की टीम ने ग्रेटर नोएडा पहुंच कर मुलाकात भी की. टीम ने सीमा का ऑडिशन भी लिया. इस दौरान सीमा ने टीम के सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सीमा बहुत ही ज्यादा खुश नजर आईं. फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक नजर आ रहीं सीमा हैदर का कहना है कि वह फिल्म में काम करना चाहती हैं. लेकिन फिल्म में काम करने से पहले को UP ATS को ओर से क्लीन चिट का इंतजार है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर को मोबाइल पर पबजी खेलते हुए भारत के सचिन से प्यार हो गया था। इसके बाद वो अपने प्रेमी से मिलने के लिए अवैध तरीके से सरहद पार कर नेपाल के रास्ते भारत आ गई। लेकिन उसे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद से फिलहाल वे जमानत पर रिहा हैं. अब यूपी एटीएस सीमा हैदर मामले की जांच कर रही है।
अमित जानी बोले- जल्द लॉन्च होगा फिल्म का टीजर
फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने कहा कि सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के ऑडिशन में 60 अभिनेत्रियां व अभिनेता आए थे. इस फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह है. सब यह जानना चाहते हैं कि सचिन और सीमा की लव स्टोरी क्या है? इसके पीछे कोई साजिश है या असल प्रेम का ही मामला है? भारत के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं है? यह सवाल लोगों के जेहन में हैं. फिल्मकार का काम होता है समाज के सामने सही तस्वीर रखना. इसलिए कराची टू नोएडा को सही कहानी पर बनाया जाएगा. बहुत जल्द इसका टीचर लॉन्च होगा.