(Akshay Kumar and Pankaj Tripathi reached among the fans, Akshay said that this type of film should be shown in schools)
Akshay Kumar on OMG 2 हालिया रिलीज फिल्म ओएमजी 2 को लेकर फैंस में बज बना हुआ है। फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है जिसका मतलब है कि इस पर एज रेस्ट्रिक्शन है। यानी कि फिल्म को 18 साल के कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते। फिल्म देखने के बाद फैंस ने इसके सब्जेक्ट की तारीफ की है। उनका कहना है कि ‘ओएमजी 2′ से ए सर्टिफिकेट हाटकर यूए सर्टिफिकेट देना चाहिए। यह ऐसी फिल्म है, जिसे हर किसी को देखनी चाहिए। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डीसेंट कलेक्शन कर रही है। हाल ही में अक्षय कुमार एक थिएटर में पहुंचे जहां उन्होंने फिल्म को स्कूलों में दिखाने की बात कही। फैंस ने भी फिल्म पर रिएक्शन दिया।
बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म में भगवान शिव का रोल निभाया है. पंकज त्रिपाठी की मदद करने के लिए अक्षय फिल्म में आते-जाते रहते हैं. पंकज, फिल्म में सेक्स एजुकेशन पर कोर्ट में लड़ते नजर आते हैं.ओएमजी 2’ की कहानी है कांति शरण मुदल (पंकज त्रिपाठी) के बेटे की, जो गे है। स्कूल में उसे उसकी सेक्शुएलिटी के लिए उसे बुली किया जाता है, जो परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है। इस वाक्ये से आहत होकर कॉलेज के प्रिंसिपल कांति शरण मुदल बच्चों के लिए एडल्ट एजुकेशन कंपलसरी करवाने कोशिश करते हैं। फिल्म में एक सीन तो ऐसा होता है जहां अक्षय कुमार ‘ओ घर आजा परदेसी, कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी’ गाते नजर आते हैं. ‘गदर 2’ और OMG 2, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही हैं.
फिल्म ने कितनी की कमाई?
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, OMG 2 ने दूसरे दिन 15.30 करोड़ की कमाई की. अगर टोटल कलेक्शन पर एक नजर डालें तो यह फिल्म अबतक 25.65 करोड़ की कमाई कर चुकी है. दर्शकों से इस फिल्म को लेकर केवल पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिल रहे हैं. फिल्म एक अच्छा मैसेज देती नजर आती है. अब क्योंकि लॉन्ग वीकेंड है, तो ऐसे में OMG 2 और ‘गदर 2’ दोनों की बॉक्स ऑफिस कमाई को लेकर अच्छी उम्मीद जताई जा रही है.