(The wait for Parineeti Chopra and Raghav Chadha’s wedding is over, wedding date revealed!)
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की डेट कथित तौर पर तय हो गई है. अभिनेत्री और आम आदमी पार्टी नेता ने इसी साल मई में सगाई की थी, जिसमें परिणीति की चचेरी बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के अलावा बॉलीवुड और राजनीति जगत के कई स्टार्स ने शिरकत की थी. तब से खबरें आ रही हैं कि कपल इस साल के अंत तक में शादी के बंधन में बंध जाएगा. अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल इसी साल 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधेगा. हालांकि अभी तक वेडिंग डेट को लेकर दोनों की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.यह एक लैविश वेडिंग होगी, जिसमें दोनों के कुछ करीबी परिवार के सदस्य और दोस्त ही शादी में शामिल होंगे.’
कहां करेंगे शादी?
परि-राघव की शादी की डेस्टिनेशन को लेकर खबरें आ रही हैं कि ये कपल राजस्थान में शादी के बंधन में बंधेगा. दोनों ने कुछ वक्त पहले ही राजस्थान के उदयपुर पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मुलाकात बेहतरीन जगहों की और होटलों के बारे में जानकारी ली थी. इसके बाद से ही खबरे हैं कि परिणीति भी अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह राजस्थान में ग्रांड अंदाज में शादी के बंधन में बंधेगी.हालांकि खबरे ये भी हैं कि ये कपल राजस्थान में शादी जरुर करेगा लेकिन रिसेप्शन गुड़गांव में देगा. दोनों साल के अंत में पंजाबी रीति रिवाज से शादी करेंगे.