नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. वे पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं.नीरज ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.77 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में बनाई. .
नीरज चोपड़ा ने यहां विश्व चैम्पियनशिप भालाफेंक स्पर्धा में शुक्रवार को पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में प्रवेश किया और इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका. वह क्वालिफिकेशन दौर में ग्रुप ए में थे. पेरिस ओलंपिक का क्वालिफाइंग मानक 85.50 मीटर था. क्वालिफाइंग विंडो एक जुलाई से खुली है. चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो 89.94 मीटर है जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था
नीरज चोपड़ा को ग्रुप-ए में रखा गया था ग्रुप-बी में पाकिस्तान के अरशद नदीम और जैकब वाडलेच जैसे स्टार प्लेयर्स को रखा गया है. ग्रुप-ए से नीरज के अलावा किसी ने भी ऑटोमेटिक क्वालिफाई नहीं किया.
World Athletics Championships 2023: Neeraj Chopra again did wonders with ‘Bhale’, did season’s best throw in first attempt, watch video