(Dream Girl 2: This beautiful look of girl-turned-Ayushman is blowing ‘nights of sleep’, fans got to see different craze, fans gave 4 stars saying must watch movie)
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) सिनेमाघरों में आज यानी 25 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. डायरेक्टर राज शांडिल्य की इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने अपना मिलाजुला रिएक्शन दिया है. दर्शकों के रिएक्शन से एक चीज साफ है कि लोगों को आयुष्मान संग अनन्या की केमिस्ट्री लाजवाब लगी. वहीं आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह एक्टिंग के मामले में उस्ताद हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के चाहने वालों ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. जिसे देखने के बाद लग रहा है कि यह फिल्म 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी.
जैसा कि आप जानते हैं कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ फिल्म 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी.
इस फिल्म के सुबह से शो हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. में आयुष्मान ने खूब गुदगुदाया एक फैन ने इस फिल्म को मस्ट वॉच मूवी बताते हुए 4 स्टार दिए.
फिल्म में असली मजा आयुष्मान खुराना के करम से पूजा बनने के बाद ही आता है. आयुष्मान को बतौर पूजा के रूप में दर्शक बेहद खुश हैं. फिल्म देखने के बाद एक्टर के चाहने वाले उनकी एक्टिंग और उनकी बातों से एकदम गदगद हैं. फैंस उनकी और फिल्म की तारीफें करने नहीं थक रही हैं. फैंस लागातर सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स और एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो ‘ड्रीम गर्ल 2’ डबल डिटिज आंकड़ों के साथ अच्छी शुरुआत करेगी. फिल्म के 28,751 टिकट्स एडवांस में बुक हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से करीब 85.76 लाख रुपए कमा लिए.