Urfi Javed: This time Urfi Javed has designed a dress for herself with a toy car, seeing which a user has written – ‘The children are crying, return quickly’…….
मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उर्फी जावेद कब कौन सी ड्रेस पहन लेंगी या किस चीज से ड्रेस बना लेंगी कोई अनुमान भी नहीं लगा सकता है। उर्फी जावेद जब भी नई ड्रेस पहनकर आती हैं लोगो का हैरान होना तय है और इसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि, उर्फी जावेद को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है। उर्फी जावेद ने एक बार फिर टॉपलेस (Urfi Javed Topless) होकर अपनी बॉडी को यूनिक तरह ढका है। उर्फी जावेद ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। आइए देखते हैं कि इस बार उर्फी जावेद ने किस तरह से अपने शरीर को कवर किया है
हर एक नए दिन उर्फी जावेद किसी अतरंगी कपड़ों के साथ बोल्ड लुक में कैमरे के सामने आ जाती हैं. इस बार का लुक देखकर तो आपका दिमाग चकरा जाएगा. उर्फी ने जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उसमें खिलौने वाली कार से उन्होंने अपने बदन को ढका हुआ है. वीडियो के शुरुआत में उर्फी टेबल पर एक टॉय कार चलाती दिख रही हैं. इसके बाद कैमरे के सामने उर्फी टॉपलेस होकर सिर्फ खिलौने वाली गाड़ियों से अपने बदन को कवर किए दिखाई देती हैं.
उर्फी जावेद के photos पर कमेंट
उर्फी जावेद के photos वायरल होने के बाद लोग उस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘मेरे बच्चे की कार वापस करो वो रो रहा है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘जल्दी करो पार्किंग से गाड़ी निकालना है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘रोहित शेट्टी से लिया है क्या।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अब छोटे बच्चों की गाड़ी भी चुरा ली।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद ने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। उर्फी जावेद कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं
कई यूजर्स को उनका यह बेबाक अंदाज पसंद आता है, तो वहीं कई यूजर्स उन्हें उनके फैशन सेंस और बोल्डेनेस के लिए ट्रोल भी करते रहते हैं. पर उर्फी को ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता, उनका मानना है कि जब वे अपने पैरेंट्स की नहीं सुनती तो ट्रोलर्स की क्या ही सुनेंगी. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद हमेशा अपने यूनीक कपड़ों से वायरल हो जाती हैं. उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.