#readerfirst A big blow to Amit Jogi… 500 people including the state secretary left the party before the assembly elections
प्रदेश सचिव लोकसभा प्रभारी करण मधुकर ने बताया कि अपने राजनीतिक भविष्य को बचाने के लिए इस तरह का कदम उठाया है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे (JCCJ) के बिलासपुर जिले के विभिन्न विंग के अध्यक्ष,पदाधिकारियों सहित लगभग 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्वर्गीय अजीत जोगी के देहांत के बाद पार्टी की विचारधारा और क्रियाकलाप ठप सी पड़ गई है। जिसके कारण तमाम पार्टी पदाधिकारियो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
दरअसल, स्वर्गीय अजीत जोगी ने 26 जून 2016 को कांग्रेस से अलग छत्तीसगढ़ जनता जे पार्टी का गठन किया था। प्रदेश की अस्मिता और छत्तीसगढ़ियों के सम्मान के लिए बनाई गई इस पार्टी में उनके सहित हजारों लोगों ने सदस्यता ली थी। जब तक वह जीवित रहे पार्टी लगातार बढ़ती गई मगर उनके निधन के बाद पार्टी में नेतृत्व क्षमता की कमी के चलते एक-एक कर छोटे बड़े सभी पदाधिकारी पार्टी छोड़कर जिम्मेदारियों से मुक्त होते जा रहे हैं।
प्रदेश सचिव लोकसभा प्रभारी करण मधुकर ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की निष्क्रियता और पार्टी की बेहतरी के लिए किसी तरह का कार्यक्रम ना बनाना, नेतृत्व क्षमता का संकट होने के कारण उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को बचाने के लिए इस तरह का कदम उठाया है। प्रदेश सचिव करण मधुकर बॉबी राज जिला शहर अध्यक्ष, गुड्डा कश्यप उपाध्यक्ष जिला ग्रामीण, मनीष बबलू जॉर्ज प्रदेश संगठन मंत्री अल्पसंख्यक विभाग, ललिता भारद्वाज महिला जिला अध्यक्ष समेत 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की गतिविधियों से हताश होकर अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो अमित जोगी को सौंपा है।
प्रदेश सचिव लोकसभा प्रभारी करण मधुकर ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की निष्क्रियता और पार्टी की बेहतरी के लिए किसी तरह का कार्यक्रम ना बनाना, नेतृत्व क्षमता का संकट होने के कारण उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को बचाने के लिए इस तरह का कदम उठाया है। प्रदेश सचिव करण मधुकर बॉबी राज जिला शहर अध्यक्ष, गुड्डा कश्यप उपाध्यक्ष जिला ग्रामीण, मनीष बबलू जॉर्ज प्रदेश संगठन मंत्री अल्पसंख्यक विभाग, ललिता भारद्वाज महिला जिला अध्यक्ष समेत 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की गतिविधियों से हताश होकर अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो अमित जोगी को सौंपा है।