#kirandoot A big twist will come in the show, Anuj will cry bitterly, are good days coming for Anupama?
नई दिल्ली: टीवी का चर्चित शो है ‘अनुपमा’ हर दिन कुछ न कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा एक दूसरे से अलग हो गए हैं. दोनों के यूं अलग होने के बाद से लगातार शो में नए ट्विस्ट आ रहे हैं. अब जल्द ही अपकमिंग एपिसोड्स में अनुज, अनुपमा के लिए फूट फूटकर रोते नजर आने वाला है, तो इसे क्या माना जाए क्या अब अनुपमा के अच्छे दिन आने वाले हैं.
इस शो में अनुज का किरदार गौरव खन्ना निभा रहे हैं. स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में अब हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस शो में एक के बाद एक खूब ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं.जहां कुछ लोगों को ये ट्रैक पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर इन चीजों को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. शो में ना तो अनुपमा और अनुज एक हो पा रहे हैं और दूसरी ओर डिंपल की हरकतें भी चर्चा में बनी हुई हैं. अब अनुज से बात करने के लिए पाखी मुंबई पहुंच गई है.
क्या अब हो गा अनुपमा और अनुज का मिलन
आने वाले एपिसोड में आप देख पाएंगे कि पाखी, अनुज से पूछेगी कि क्या वो अनुपमा से दूर रह सकता है. पाखी की बातें सुनकर अनुज जौर से चिल्लाने लगता है और कहता है कि वो अनुपमा के बिना नहीं जी सकता है. अनुज ये भी कहता है कि जीना क्या, वो तो अनुपमा के बिना मर भी नहीं सकता है. इसके बाद अनुज, अनुपमा की फोटो देखकर फूट-फूट रोने लगता है और उसे अपनी गलती का अहसास होने लगता है.
अनुपमा से मिलने पहुंची डिंपल
इतना ही नहीं आगे शो में ये भी दिखाया जाने वाला है कि डिंपल सीधा अनुपमा से मिलने उसके घर पर पहुंच जाती है और उसकी शादी टूटने का आरोप भी अनुपमा पर ही मड़ देती है. वह चिल्लाते हुए अनुपमा से कहती है कि उसकी वजह से ही समर और उसकी शादी टूट गई है. डिंपल यूं चीख ही रही होती है कि इसी बीच समर आ जाता है, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से झगड़ने लगते हैं और ये देखकर अनुपमा भी अपना आपा खो देती है और चिल्लाने लगती है. वो डिंपल को कहती है कि अगर मैं अपनी दोनों शादी नहीं संभाल पाई तो तू संभाल न, तू तो आज के जामने की मॉर्डन लड़की है.