#readerfirst A large health camp was organized under the aegis of Jan Mitram Kalyan Samiti in Tenda Navapara
घरघोड़ा! घरघोड़ा विकास खंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम टेंडा नवापारा में जन मित्रम कल्याण समिति के तत्वाधान में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम टेंडा सहित क्षेत्र के 5 ग्रामों के सैकड़ों महिला ,पुरुष ने शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ लिया।सरपंच संतोष राठिया ने स्वास्थ्य शिविर को ग्रामीण अंचल के जन मानस लिए अत्यधिक उपयोगी बताते हुए समस्त जनता को लाभ लेने का अपील किया।जन मित्रम कल्याण समिति के जगमोहन राठिया,संतोष बीसी,तथा कृपाल सिदार ने कहा की जान मित्रम कल्याण समिति ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत आम जन मानस के आर्थिक बिकास के साथ~साथ स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक बिकास को भी प्रमुखता से लेकर समय समय पर शिविर का आयोजन कर लोगो को जागरूक करने का काम करती है।
शिविर में उपस्थित चिकित्सक डाक्टर एम बी गुप्ता,देवेंद्र नायक,तथा डा अजय राठिया ने जांच तथा स्थल दवा का वितरण करते हुए स्वच्छ पेयजल का उपयोग,भोजन पर विशेष ध्यान सहित विभिन्न विषयों पर अपना सुझाव दिया।शिविर को सफल बनाने में महिला समूह,मितानिन,तथा जन मित्रम कल्याण समिति के लाख उत्पादन के किसानों का सक्रिय भूमिका रहा।