जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना की हुई बैठक

गाजीपुर 12 मई, 2022 (सू.वि)- निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 11 मार्च 2022 को राइफल क्लब सभागार गाजीपुर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक की। जिसमें भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सांसद आदर्श ग्राम योजना की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई । अच्छा के प्रारंभ में परियोजना निदेशक द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह योजना 11 अक्टूबर 2014 को राष्ट्र नायक श्री जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन पर आरंभ की गई। सांसद आदर्श ग्राम योजना गांव के निर्माण विकास का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें माननीय सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में वित्तीय वर्ष में 1 गांव का चयन करते हैं जनपद में 2014 से 2019 तक छः गाव चयनित किए गए हैं इनमें 5 ग्राम दुल्हापुर शंकर सिंह नायक दी करारिया देवा और जमुआंव उपरवार माननीय मनोज सिन्हा द्वारा एवं डेढगावा माननीय सांसद भारत सिंह द्वारा चयनित किए गए थे.जिनमें 14-19 तक चयनित ग्राम पंचायतों को समस्त कार्यक्रमों में संतृप्त किया जा चुका है। 2019- 2024 तक के कार्यकाल में 2 गांव का चयन किया गया है। विकासखंड जखनिया में रेहटी मालीपुर एवं विकास खंड देवकली से नारी पचदेवरा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं में आने वाली धनराशि से इन गांव में संपूर्ण निर्माण एवं विकास कार्य कराया जाना है. जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि आदर्श गांव आदर्श गांव की तरह होना चाहिए शासन की समस्त योजनाएं यहां आदर्श के रूप में लागू की जाय। आगामी महीनों में मेरे द्वारा इन गांव पंचायतों का निरीक्षण किया जाएगा इसमें समस्त योजनाएं समुचित ढंग से संचालित पाई जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए जिला बेसिक शिक्षा, जिला पूर्ति अधिकारी उपायुक्त मनरेगा एवं श्रम रोजगार , प्रभागीय अधिकारी वन आदि अधिकारी गण मौजूद रहे।