● थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पन्ना मध्य प्रदेश से दबोचा गया
● आरोपी द्वारा बलौदाबाजार में एक लाख रूपये, की गई थी उठाई गिरी की घटना
● आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे पैसों को चंद मिनटों में ही कर दिया गया था पार
● आरोपी के संबंध में सिटी सर्विलांस सिस्टम से मिला सुराग
● बैंक संबंधी कार्य, बड़ी रकम साथ होने पर, थोड़ी सी भी लापरवाही, पड सकती है बहुत भारी
जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली के नेतृत्व मे अपराध क्र 77/23 धारा 379 भादवि के आरोपी को रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया।
नाम आरोपी –दुबराज नट पिता महात्मा नट उम्र 34 साल साकिन दिवानपुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर नगर छ.ग. हाल देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जिला पन्ना मध्यप्रदेश
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 04.02.2023 को प्रार्थी इतवारी राम ध्रुव निवासी ग्राम अमेरा, थाना पलारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.02.2023 को करीबन 15:15 बजे अपनी मोटर सायकल के डिक्की में भारतीय स्टेट बैंक शाखा बलौदाबाजार में चेक के माध्यम से एक लाख रू० निकालकर अपने मो0सा0 के डिक्की में ताला लगाकर सर्किट हाउस गया। मोटर सायकल खड़ी कर अंदर गया वापस आने पर मोटर सायकल की डिक्की से कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डिक्की में रखे एक लाख रू० को ताला तोड़कर चोरी कर ले गया। विवेचना के दौरान घटना की प्रकृति एवं CCTV फुटेज के आधार पर प्रदेश के कई जिलो में पहचान कराई जा रही थी। इसी दरम्यान जानकारी मिली कि बैंक मे मिले संदेही का फोटो दुबराज नट का है। इस आधार पर निवास स्थान में पुलिस की टीम दबिश देने पर फरार होना पाया गया।
पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे, SDOP सुभाष दास के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी रोशन राजपूत के नेतृत्व में एक टीम जिला पन्ना (मध्यप्रदेश) रवाना किया गया। वहां घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया । आरोपी का मिलान बैंक एवं सिटी सर्विलांस सिस्टम में मिले CCTV फुटेज से करायी गयी जो हुबहु मिलान हुआ तथा वारदात में प्रयुक्त मोटर सायकल साइन बिना नंबर के एवं ताला तोडने का लोहे का औजार एवं चोरी का रकम ₹15,800 जप्त किया गया, शेष रकम को खर्च कर दिया था। आरोपी को दिनांक 13.02.2023 के गिरफ्तार कर आरोपी का न्यायिक रिमांड पेश कर जेल भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी रोशन राजपूत, सउनि कुरैशी, प्र0आर0 अरसद खान, कुमार जायसवाल, अमोल सिंह कंवर, नरेश खुंटे, विनोद सिंह आरक्षक विजेन्द्र निराला, अमीर राय, हेमंत नायक, अंजोर मांझी, लोरिक शांडिल्य, अजय यादव मआर नेहा तिवारी का विशेष योगदान रहा