#readerfirst A young man was found waving a sharp weapon in Railway Banglapara, Kotwali police caught him and brought him to the police station, Arms Act proceedings against the accused….
रायगढ़ । कल रात्रि करीब 11 बजे कोतवाली टीआई शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि रेल्वे बंगलापारा में एक युवक हवा में हथियार लहराते लोगो को डरा धमका रहा है, सूचना पर कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी ने थाने की पेट्रोलिंग और थाने से स्टाफ रेल्वे बंगलापारा भेजा गया । कोतवाली स्टाफ ने सुरक्षा उपाय अपनाकर आरोपी युवक के कब्जे से एक धारदार चाकू अपने कब्जे में लेकर युवक से नाम, पता पूछे जो अपना नाम रवि शेट्ठी पिता एम बेनुगोपाल उम्र 25 वर्ष दरोगापारा गुजराती गली थाना कोतवाली जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया, जिसे थाने लाया गया । आरोपी रवि शेट्ठी के कृत्य पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को आज न्यायिक रिमांड लेने सीजेएम कोर्ट पेश किया गया है । आर्म्स एक्ट की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, अनंत तिवारी, नंद कुमार सारथी, हेमंत पात्रे, नरेंद्र यादव और आरक्षक सुशील मिंज शामिल थे ।