(AAP’s popular youth leader Pintu Singh gets the new responsibility of the city president, the party will get benefit in the upcoming assembly elections)
रायगढ़। आगामी विधानसभा को देखते हुए रायगढ़ जिले के तेज तर्रार युवा नेता पिंटू सिंह को आप पार्टी को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए नगर अध्यक्ष बनाया गया है। पिंटू सिंह की इस नियुक्ति से उनके समर्थकों में हर्ष की लहर देखी जा रही है। साथ ही साथ आने वाले दिनों में पार्टी को पिंटू की शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती हुई लोकप्रियता का फायदा अवश्य मिलेगा इस बात से इंकार नही किया जा सकता।
मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के रायगढ़ जिले में तेज तर्रार युवा नेता पिंटू सिंह को सर्व प्रथम मीडिया सेल की कमान सौंपी गई थी। पिंटू सिंह के बेहतर कार्य और लगातार सक्रियता को देखते हुए आप पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा, सह प्रभारी बरिया नरेश कुमार पूनाभाई के साथ अन्य पदाधिकारियों की अनुशंसा पर मीडिया सेल प्रभारी के बाद अब नई जिम्मेदारी सौंपते हुए पिंटू सिंह को पार्टी ने नगर अध्यक्ष का उत्तरदायित्व सौंपा है।
पिंटू सिंह को नगर अध्यक्ष का पद मिलने की खबर जैसे ही उनके प्रशंसकों को लगी उनमें खुशी का ठिकाना न रहा । पिंटू का स्वागत कर उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ है। आगामी विधानसभा चूनाव से ठीक पहले तेज तर्रार युवा पिंटू सिंह को नई जिम्मेदारी मिलने से पार्टी को इसका फायदा अवश्य मिलेगा, क्योंकि पिंटू सिंह की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और आम जन में मिलनसार होनें की वजह से रायगढ़ विधानसभा ही नही अपितु पूरे रायगढ़ जिले में उनकी प्रशंसकों की लंबी कतार हैं। नगर अध्यक्ष का उत्तरदायित्व मिलने पर पिंटू सिंह ने कहा कि उनके द्वारा पार्टी के द्वारा दिये गए निर्देश को पालन करते हुए हमेशा कार्य करेंगे। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं व गरीब किसानों की आवाज बनकर हमेशा आवाज बुलंद कर लड़ाई लडेंगे।