रिपोर्ट संतोष जायसवाल
पोड़ी बचरा/विकासखंड खड़गवां अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमबहरा के बड़का पारा में 11 केवी विद्युत लाइन का खंभा लगभग 4 माह से टूटकर गिर गया है जहां विधुत विभाग के द्वारा नया खंभा लगाने की जहमत नहीं उठाई जा रही है सवाल गांव के रिहायशी इलाके का है इसके बाद विधुत विभाग की लापरवाही चरम पर है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है चार माह पहले बिजली के खंभे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बिजली का खंभा टूट करजमीन पर गिर गया वहीं विभाग ने बिजली आपूर्ति के लिए बांस के खंभा का सहारा लेकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी ग्रामीणों का कहना है तेज आंधी तूफान के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ग्रामीणों ने लगातार विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को पोल लगाने गुहार लगाई लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद अधिकारी कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विधुत विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है जबकि इस टूटे खंभे से कदमबहरा के बडकापारा के दर्जनों घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों ने बताया चार माह पूर्व अज्ञात वाहन ने खंभे को टक्कर मार दी। जिससे बिजली का खंभा टूट गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन सूचना के बाद भी टूटे बिजली के खंभे को दुरुस्त नहीं किया गया है। ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज आंधी चलने पर बांस का खंभा के गिरने से लोग करंट की चपेट में आ सकते हैं बांस के खंभे से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की जा रही है ऊंचाई कम होने के कारण जमीन से महज 5 फीट ऊपर तार लटक रहें हैं वही स्थानीय निवासी अजय ने बताया कि चार महीनों से लगातार बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को खंभा लगाने कहा जा रहा है लेकिन विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जा रहा है इनकी लापरवाही के कारण मुझे अपने खुद के मकान के छत पर जाने से डर लगता है क्योंकि टूटे खंभे का तार मेरी छत पर सटा हुआ है हमेशा डर बना रहता है कहीं करेंट घर न फैल जाएं