साकेत तिवारी @ केरा ( मोहतरा) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट जांजगीर द्वारा क्रियात्मक अनुसंधान किया गया इसी कड़ी में नवाचारी शिक्षक अमित कुमार शुक्ला ने हिंदी विषय में पठन कौशल के विकास के लिए क्रियात्मक अनुसंधान किया गया डाइट जांजगीर के प्रभारी प्राचार्य बी पी साहू व्याख्याता के एम जायसवाल एस के साहू के मार्गदर्शन में क्रियात्मक अनुसंधान में सहायक शिक्षक अमित कुमार शुक्ला ने कक्षा तीसरी चौथी एवं पांचवी के 43 बच्चों का प्री टेस्ट लिया गया जिसमें 35 बच्चों को न्यादर्श के रूप में चयनित कर 44 दिवस की की कार्य योजना तैयार कर क्रियात्मक अनुसंधान किया गया इस लघु शोध उद्देश्य पूर्ति के लिए टी एल एम बाराखडी बालपोथी पाठ्यपुस्तक कहानी पुस्तक आदि का उपयोग किया गया प्री व पोस्ट प्रश्नावली शिक्षक द्वारा तैयार किया गया इस लघु शोध में मुझे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शिक्षक चंद्रशेखर देवांगन रामकृष्ण देवांगन पालको एवं बच्चों का भरपूर सहयोग मिला अंत में प्री टेस्ट लिया गया जिसमें बच्चों में पठन कौशल में उचित दक्षता का विकास हुआ जिसके बाद शिक्षक द्वारा संपूर्ण लघु शोध का दस्तावेजी करण कर फाइल तैयार किया गया है