(Actress and model was involved in high profile prostitution business, busted)
मुंबई । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे क्राइम ब्रांच ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है जिसमें मॉडल और एक्ट्रेस शामिल थीं । यह रैकेट पुणे के वाकड इलाके के एक फाइव स्टार होटल से संचालित किया जा रहा था , ऐसी चर्चा है। भोजपुरी सिनेमा की दो अभिनेत्रियां और एक एजेंट के खिलाफ पिंपरी चिंचवाड़ थाने में सेक्स रैकेट चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुणे क्राइम ब्रांच ने सेक्स रैकेट संचालित होम की सूचना मिलने पर डमी ग्राहक का जाल बिछाकर मामले का पर्दाफाश कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती रकम का लालच देकर भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्रियों और मेडल्स से यह काम करवाया जा रहा था ।
वाकड पुलिस स्टेशन के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर देवेन चवन के अनुसार इस सेक्स रैकेट के पीछे तीन मास्टरमाइंड थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके नाम प्रबीर मजूमदार , दिनेश यादव और विराज यादव हैं । इन तीनों पर आरोप है कि ये लोग महिलाओं को तरह तरह का प्रलोभन देकर वेश्यावृति के धंधे में धकेल देते थे । पुणे क्राइम ब्रांच जिस्मफरोशी के इस रैकेट की गहनता से जांच कर रही है।