(Ada Sharma met with an accident, director Sudipto Sen was also with her)
द केरला स्टोरी की अभिनेत्री अदा शर्मा और निर्देशक सुदीप्तो सेन की कार का कल एक्सीडेंट हो गया । हालांकि दोनों ठीक हैं । खुद अदा शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है । आप को बता दें कि अदा शर्मा सहित फिल्म से जुड़े अन्य लोगों को जान से मरने की धमकी दी गई है। ऐसे में फिल्म और अभिनेत्री के प्रशंसक इस दुर्घटना को लेकर बहुत चिंतित हैं । मालूम हो कि फिल्म में लव जेहाद और धर्मांतरण के मुद्दे को उठाया गया है। समाज का एक वर्ग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहा है । जबकि फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से फिल्म के रिलीज होने तक फिल्म लगातार रिकॉर्ड बनाती जा रही है । फिल्म में अदा शर्मा के अभिनय को भी बहुत तारीफ मिल रही है और निर्देशक सुदीप्तो सेन को भी । बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। खबर है कि अदा शर्मा और निर्देशक सुदीप्तो सेन हिंदू एकता यात्रा के लिए रवाना हुए थे कि बीच में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया ।