After Lithium, now only gold is found, many mines found in three districts
भुवनेश्वर: ओडिशा के तीन जिलों के विभिन्न स्थानों पर सोने की खदानें मिली हैं. इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने सोमवार को राज्य विधानसभा में इस बारे में जानकारी मुहैया कराई. ढेंकानाल के विधायक सुधीर कुमार सामल द्वारा पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में, मंत्री ने कहा, “खान निदेशालय और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के सर्वेक्षणों ने देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज सहित तीन जिलों में सोने के भंडार की उपस्थिति का खुलासा किया है. ”
इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक के अनुसार “ये सोने के भंडार क्योंझर जिले में चार स्थानों पर, मयूरभंज जिले में चार स्थानों पर और देवगढ़ जिले में एक स्थान पर पाए गए हैं.” हाल में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल बनाने में अहम धातु लिथियम के 59 लाख टन भंडार का पता रियासी जिले में लगाया है. भारत लिथियम का आयात करता है.
Lithium के बाद अब मिला सोना ही सोना, तीन जिलों में मिली कई खदानें

Leave a comment
Leave a comment