#readerfirst Ajnala became a fugitive from violence, here is the raw sheet of Amritpal’s misdeeds
चंडीगढ़. कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह को मोगा जिले में रविवार को खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. करीब एक महीने से अमृतपाल लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. बीते 18 मार्च को जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह अपने ठिकाने से फरार हो गया था और तब से फरार चल रहा था. इस दौरान वह हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग जगहों पर छिपा रहा.
अमृतपाल सिंह ने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो क्लिप भी जारी किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह भगोड़ा नहीं है और साथ ही अकाल तख्त से सिख से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए “सरबत खालसा” मण्डली बुलाने का आग्रह किया था. पुलिस और सुरक्षा एजेंसी लगातार उसको खोज में जुटी हुई थी. सभी को गिरफ्तार कर असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है. अमृतपाल खुद को दूसरा भिंडरावाला मानता था. उसकी तरह ही तैयार होकर रहता था.
29 सितंबर, 2021: दीप सिद्धू के नाम से लोकप्रिय संदीप सिंह सिद्धू ने “पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ने और इसकी संस्कृति की रक्षा करने” के लिए ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन बनाया.
16 फरवरी 2023: अजनाला में अमृतपाल सिंह और लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान के खिलाफ अपहरण, मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
17 फरवरी, 2023: तूफान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अजनाला पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
23 फरवरी, 2023: अमृतपाल और उसके समर्थकों ने अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया और तूफान को छोड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए घेराबंदी की. दबाव में, पुलिस उसके सहयोगी तूफान को रिहा करने के लिए तैयार हो जाती है.
24 फरवरी, 2023: तूफान को न्यायिक हिरासत से रिहा किया गया. पुलिस लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए गुप्त रूप से हत्या के प्रयास, हमले या आपराधिक बल के तहत अमृतपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
25 फरवरी, 2023: डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की संभावनाओं पर चर्चा की. योजना पर मुख्यमंत्री से भी चर्चा की गई.
2 मार्च, 2023: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी पंजाब गौरव यादव के साथ नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वारिस पंजाब दे चीफ और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करने की एक योजना को गृह मंत्री ने हरी झंडी दे दी. शाह ने मान को केंद्रीय सशस्त्र बल भेजने सहित केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
अजनाला हिंसा से भगोड़ा बनने तक ये रहा अमृतपाल की करतूतों का कच्चा चिट्ठा

Leave a comment
Leave a comment