शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला मोहतरा मे 4 फरवरी शनिवार 2 बजे से धूमधाम के साथ भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रीमति इन्दु बंजारे( विधायक पामगढ),अध्यक्ष गांव के सरपंच भरत पटेल व विशिष्ट अतिथि ) मनीष केशरवानी (जनपद सदस्य) लोकेश शुक्ला (सरपंच केरा)मंच पर विराजमान रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ महतारी की पूजा अर्चना से हुआ।शाला के छात्रो द्वारा सुमधुर स्वागत गीत के साथ स्वागत किया गया।शाला के छात्र छात्राओ के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। ग्रामवासी नागरिकगण माता एवं बहने कार्यक्रम मे सराबोर हो रहे थे ।कार्यक्रम दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर रात्रि 8 बजे तक अविरत चलता रहा जिसमे सर मैडम एवं छात्र छात्राओ के अथक प्रयास एवं मेहनत के परिणाम स्वरूप कार्यक्रम सफल ढंग पूरा हो सका।कार्यक्रम की प्रशंसा अतिथियो के साथ साथ संपूर्ण ग्रामवासी दर्शक गण ,वरिष्ठ नागरिक गण,अभिभावक गण,के द्वारा निरंतर सुनते ही बन रहा था।
कार्यक्रम का मंच संचालन चन्द्रशेखर देवांगन के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन पुष्पेन्द्र देवांगन के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे शिक्षक अमित कुमार शुक्ला, गुरूवचन सिह जाटवर, रामकृष्ण देवांगन,श्रीमती सत्यवती बंजारे, लक्ष्मीनारायण चौहान, सुश्री दरशमति पटेल एवं सुश्री धामिन पटेल,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमती द्रोपति यादव,श्रीमति सुभद्रा यादव,श्रीमती रुक्मणी पटेल,श्रीमती लकेश्वरी चौहान,श्रीमती निराशा पटेल,श्रीमती संतोषी पटेल,श्रीमती तिहारिन पटेल आदि का विशेष योगदान रहा।