(Arun Panda, Deepak Acharya and Prerna Sharma honored at the hands of His Excellency Governor Mr. Vishwabhushan Harichandan)
राज्य दिवस समारोह पर शामिल हुए जिला उत्कल ब्राह्मण समाज के विप्रजन
रायगढ़/ रायपुर राजभवन दरबार हाल में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम विश्वभूषण हरिचंदन व उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश संयोजक पुरन्दर मिश्रा के गरिमामयी उपस्थिति में भारत सरकार के “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत ओडिशा सिक्किम और हिमाचल प्रदेश राज्य दिवस समारोह के अवसर पर तीनों राज्यो के प्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों तथा गणमान्य लोगों व कलाकारो के साथ विभिन्न संस्कृति पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंच पर उड़ीसा समाज का नेतृत्व उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश संयोजक पुरन्दर मिश्रा,हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व विवेक आचार्य व सिक्किम का प्रतिनिधित्व श्रीमती मंदाना ने किया। राज्यपाल द्वारा अपने उदबोधन में देश के समस्त राज्यों की संस्कृति एवं सभ्यता की विशेषताओं को बताते हुए ओडिशा और छत्तीसगढ़ को भाई भाई बताने से उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से महामहिम जी का सम्मान किया उक्त कार्यक्रम में तीनों राज्य के कलाकार और सामाजिक गतिविधियों में विशेष योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।छत्तीसगढ़ में उत्कल समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा ने उड़िया संस्कृति,खान पान वेशभूषा पारंपरिक गीत संगीत के सम्बन्ध की महत्ता बताते हुए छत्तीसगढ़ को तपो भूमि बताया।
उक्त कार्यक्रम में रायगढ़ जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष अरुण पंडा को सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु तथा दीपक आचार्य को छत्तीसगढ़ राज्य के लोकगायन हेतु एवं प्रेरणा शर्मा को ओडिसी नृत्य के लिये महामहिम राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन जी द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाज के संरक्षक पुरन्दर मिश्रा मंच पर अवस्थित थे।
” छोटी बच्ची ओड़िसी नृत्यांगना प्रेरणा शर्मा ने सम्मान प्राप्त करते हुये राज्यपाल से कहा -आप रायगढ़ आइए आपको रायगढ आने का निमंत्रण देती हूं.राज्यपाल ने नन्ही ओड़िसी नृत्यांगना प्रेरणा शर्मा के स्नेह भरे शब्दों से निमंत्रण को स्वीकारते हुये प्रेरणा शर्मा के सर पर हाथ फेरते हुए रायगढ आने के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया।
इस अवसर पर रायगढ़ जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के संरक्षक दयानन्द पण्डा, उत्कल सांस्कृतिक मंच के सचिव देवेश षड़ंगी, निरंजन पण्डा,लैलूंगा तहसील अध्यक्ष हरिहर होता,जगन्नाथ पाणिग्रही,अम्बिका पण्डा,जिला सचिव अशोक पंडा,युगल किशोर पंडा,संतोष होता, किशोर होता दिनेश शर्मा,भूपेश पंडा,राहुल पण्डा, आदित्य मिश्रा, विद्या धर देवता, ब्रजकिशोर शर्मा,गौतम आचार्य,अक्षय सत्पथी, संजय शर्मा,मोहित सतपथी,फकीर मोहन मिश्रा,अभिनव सतपथी,श्रीमति राजेश्वरी पण्डा,जिला उपाध्यक्ष रंजीता मिश्रा,तहसील अध्यक्ष सुनीता आचार्य, सचिव सुष्मिता आचार्य, तहसील कोषाध्यक्ष सीमा पंडा, सुधा होता, सावित्री सतपथी,ज्योत्स्ना शर्मा,ज्योति पंडा, अनिता पंडा, यज्ञसेनी मिश्रा,बंदना महापात्र व आशा पण्डा सहित सैकड़ो की संख्या में समाज के विप्रजन उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष अरुण पंडा ने बताया कि राजभवन में महामहिम राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन द्वारा सम्मानित होना स्वयं गौरव का विषय है,इस सम्मान के लिये मैं उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश संरक्षक पुरन्दर मिश्रा सहित प्रदेश भर के प्रत्येक विप्र बंधुओं का आभार ब्यक्त करता हूँ।