#readerfirst been in government service in many places
शिक्षाविद सूर्य कुमार पंडा सेवानिवृत्त
शिक्षा के लिए समर्पित एक व्यक्तित्व सूर्यकुमार पंडा ब्लॉक स्रोत समन्वयक तमनार अपनी अर्धवार्षिक की पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए, सूर्यकुमार पंडा ग्राम पड़ी गांव में शिक्षक दंपति श्री शशि भूषण पंडा एवं माता भगवती पंडा के यहां 1960 में जन्म हुआ, दुलदुला ,पतरापाली, गोढी, पड़ी गांव, एवं ब्लॉक स्रोत समन्वयक तमनार मैं अपनी सेवाएं दी, शिक्षा के लिए नित नए प्रयोग एवं शिक्षा के गुणवत्ता के लिए अपना पूरा शासकीय जीवन को समर्पित करने वाले शिक्षक पंडा जी एक शांत अनुशासन प्रिय, समय के पाबंद है,एवम शिक्षक के सभी गुण उनमें विद्यमान है, सेवानिवृत्ति पर उनको विदाई दी गई विकासखंड कार्यालय तमनार में ,इस अवसर पर प्राचार्य गण, शैक्षिक समन्वयक एवं शिक्षा से जुड़े हुए प्रमुख लोग उपस्थित थे, पंडा जी का कार्य एवं उनके स्थान को पूरा करना बहुत कठिन है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी तमनार सुश्री एम गुप्ता ने पंडा जी को एक योग्य शिक्षाविद बताया, प्राचार्य श्रीमती मैथिली बारीक ,प्राचार्य श्याम किशोर प्रधान ,प्राचार्य श्री मति तनेजा,राजेश पटनायक,प्रफुल पटनायक,सुशील पटेल,एवम शिक्षा विभाग के सभी गणमान्य मौजूद थे।
पंडा जी के संबंध में डी एम सी नरेंद्र चौधरी,आलोक स्वर्णकार ने पंडा जी एक योग्य व्यवस्थापक बताया,
घरघोड़ा से पंडा जी का प्रारंभ से बहुत लगाव रहा है,घरघोड़ा विकाश खंड के प्राचार्य शैलेंद्र कर्ण ,राजेश मिश्रा,भगत जी , राहा जी, बी ई ओ घरघोडा केशव पटेल ने भी पंडा जी को शासकीय सेवा पूर्ण करने पर कहा,यह एक शासकीय प्रक्रिया है ,परंतु पंडा जी कमी पूर्ण नही हो सकती, कर्मचारी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने पंडा जी सेवा निवृत पर एक अध्याय का अंत बताया एवम उनको एक प्रमुख शिक्षा विद एवम योग्य प्रबधक बताया।उनकी सेवा निवृत पर शेष जीवन के लिए शुभकामनाएं दी,कर्मचारी संघ के अश्वनी दर्शन,विनोद मेहर,आशीष शर्मा,भागीरथी प्रधान, मोहन चौहान सुरेंद्र होता, वीर सिंह, सुरेंद भाटिया, हरिश्चंद्र बेहरा,विजय पंडा व्याख्याता शिव चरण पटेल,रोहित डन सेना,सभी ने इनकी कमी को अपूरणीय बताया एवम शुभकामनाएं दीं।