(BEO’s influence over the complaint, released from the police station on bail)
कबीरधाम । जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत की । यहां तक कि पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया । महिला कर्मचारी द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने बी ई ओ को गिरफ्तार तो किया पर तुरंत जमानत पर रिहा भी कर दिया ।
मालूम हो कि बीईओ के खिलाफ क्षेत्र के कई शिक्षकों ने भी मोर्चा खोल रखा है। 17 मई को पांच शिक्षकों ने रुपये के लेन-देन के मामले में शिकायत की थी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला ईकाई ने भी बीईओ को हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।
बताया जा रहा है कि बीईओ के खिलाफ पहले भी दो बार एफआईआर हो चुकी है। इसके अलावा भी कई आरोप हैं। दयाल सिंह ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के पद पर बोड़ला में पदस्थ है। आरोप है कि वह महिला कर्मचारी का गलत नीयत से पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गए। उनके हाव-भाव देखकर महिला कर्मचारी डर गई और उसने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी बीईओ ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि, ऑफिस की चाबी लेने आया हूं। महिला कर्मचारी का कहना है कि, जबकि चाबी उनके ही पास थी।
महिला संबंधी प्रकरण होने और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी ने आरोपी बीईओ को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रकरण जमानतीय होने के कारण उन्हें थाने से ही जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले 11 मई को इसी बीईओ दयाल सिंह के खिलाफ जिले के कुंडा थाने में एक पत्रकार को धमकी देने के मामले में भी एफआर्आर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस महिला कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की बात कह रही है।
आरोपी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर दयाल सिंह काफी विवादों में घिरे है। विवाद को देखते हुए इन्हे बीईओ के पद से हटाया भी गया, लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद फिर से बोड़ला में पदस्थ हुए है। बीईओ के खिलाफ क्षेत्र के कई शिक्षकों ने भी मोर्चा खोल रखा है। दो-दो एफआईआर दर्ज होने और शिकायत के बाद भी अभी तक प्रशासनिक स्तर पर बीईओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।