Best 5 schemes of post office, scheme for your daughter at number-1
Post office plan: पोस्ट ऑफिस के पास हर उम्र के लोगों के लिए सेविंग स्कीम है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश की राशि सुरक्षित मानी जाती है. इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश कर रखा है. इनमें से ये पांच स्कीमें काफी पॉपुलर हैं.
पोस्ट ऑफिस देश के नागरिकों के लिए कई तरह की सेविंग स्कीम्स चला रहा है. जिनमें निवेश कर लोग बढ़िया रिटर्न भी हासिल कर रहे हैं. पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है. इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने इसके प्लान में अपने पैसे निवेश कर रखा है. पोस्ट ऑफिस के पास बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए प्लान है. अगर आप भी निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की इन पांच बेहतरीन स्कीमों में निवेश कर रिटर्न के साथ कई बेनिफिट पा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चला रही है. माता-पिता इस स्कीम में निवेश कर अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 0 से 10 साल तक की बच्ची का अकाउंट खुलता है. इस स्कीम के लिए सरकार ने 7.6 फीसदी की ब्याज दर तय कर रखा है. इस स्कीम के तहत सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट का प्रावधान है.
किसान विकास पत्र
अगर आप अपने पैसे को डबल करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम किसान विकास पत्र में निवेश कर सकते हैं. किसान विकास पत्र में निवेश पर पहले 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था. लेकिन सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 7.0 फीसदी कर दिया है. इस स्कीम में पहले निवेश की राशि 124 महीने में डबल होती थी, लेकिन अब आपकी राशि 123 महीने में ही डबल हो जाएगी. कोई भी 1000 रुपये निवेश कर इस स्कीम के तहत खाता खुलवा सकता है. अधिकतम निवेश की लिमिट तय नहीं है. 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है.
रेकरिंग डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम रेकरिंग डिपॉजिट काफी पॉपुलर है. इस स्कीम में निवेश की राशि पर फिलहाल 5.80 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में आप अपनी सुविधा के अनुसार एक साल, दो साल या उससे अधिक अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. इस सेविंग स्कीम में 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवा सकता है. इस स्कीम में निवेश की शुरुआत आप 100 रुपये से कर सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड निवेश करने के लिए एक शानदार स्कीम है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप सालभर में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम का लॉक इन पीरियड 15 साल है. इसे पांच साल के लिए आगे बढ़ाया भी जा सकता है और इस स्कीम में निवेश की राशि पर हर तीन महीने की कंपाउंडिंग के आधार पर ब्याज दिया जाता है. इसके अलावा इनकम टैक्स पर 80C के तहत छूट भी मिलती है.
मंथली इनकम स्कीम
मंथली इनकम स्कीम एक तरह की पेंशन स्कीम है. इसमें आप एकमुश्त पैसा जमा कर के हर महीने अपने लिए इनकम का प्रबंध कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम पांच साल के लिए है. हालांकि, आप अगर चाहे तो इसे पांच-पांच साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं. स्कीम के मैच्योर होने के बाद आपकी निवेश की राशि वापस आपको मिल जाएगी. मंथली इनकम स्कीम में फिलहाल 6.7 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है.