सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-
आज दिनांक 14.03.2023 को बलौदाबाजार नगर के वार्ड नंबर 04 नगर पालिका के पीछे प्रार्थी पुनऊ दास, जो कि पेशे से शासकीय शिक्षक हैं, परीक्षा ड्यूटी से आने के बाद अपने घर में आराम कर रहे थे। इसी बीच लगभग 02:40 बजे किसी के दरवाजे की खटखटाने की आवाज आने पर वह थोड़ी देर बाद दरवाजे की तरफ निकले। दरवाजे पर एक आदमी जो कि अपने मुंह को एक नकाब जैसे कपड़े से ढका हुआ था खडा था।प्रार्थी के पास आने पर नकाबपोश आदमी द्वारा उन्हें नमस्ते बोला गया एवं अचानक से अपनी जेब से मिर्ची पाउडर निकालकर प्रार्थी पुनऊ दास के आंखों में छिटक कर, घर के दरवाजा को बंद कर, जबरदस्ती अंदर जाने का प्रयास करने लगा।
प्रार्थी पुनउ दास द्वारा जल्द ही स्थिति भांपकर मदद के लिए आसपास के लोगों को चिल्लाने लगा। तभी अज्ञात आरोपी वहां से भाग गया। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपी बस स्टैंड के पीछे वाले रास्ते से भागकर बस स्टैंड आया एवं वहां से भाटापारा जाने वाली बस में सवार हुआ है