#readerfirst Bhupesh said that the sign is being made threatening to implicate the relatives, the officers are fighting by calling them in the office
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, कोयला घोटाले में पांच हजार करोड़ बोले, लेकिन तीन साल की अवधि बीत जाने के बाद बता नहीं पाए। अब दो हजार करोड़ का बोल रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई चल- अचल संपत्ति जब्त नहीं की गई है।
छत्तीसगढ़ में लगातार जारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। उन्होंने ईडी अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। कहा कि, ईडी के अधिकारी ऑफिस में बुलाकर मारपीट कर रहे हैं। यह बात वह लगातार कहते आ रहे हैं। धमकी दी जा रही है। परिजनों को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की बात कही जा रही है। पहले से लिखे नोट पर जबरदस्ती और डराकर साइन कराए जा रहे हैं। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, सब मिथ्या हैं।
रायपुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, महिलाओं से भी रात-रात भर नियम विरुद्ध ईडी के अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं। खाना नहीं दे रहे हैं। खाना देते हैं तो पीने के लिए पानी नहीं देते। सोने नहीं दिया जा रहा है। इस तरह से प्रताड़ित कर जबरिया हस्ताक्षर करा लिया गया है। जो नोट है, वह पहले से लिखकर आता है और उसमें हस्ताक्षर करने के करने के लिए कहा जाता है। नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दी जाती है। परिवार को प्रताड़ित कर फर्जी केस में फंसाए जाने की धमकी दी जाती है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, कोयला घोटाले में पांच हजार करोड़ बोले, लेकिन तीन साल की अवधि बीत जाने के बाद बता नहीं पाए। अब दो हजार करोड़ का बोल रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई चल- अचल संपत्ति जब्त नहीं की गई है। अगर की है, तो बताया ही नहीं गया कि कितनी की गई। तीन साल से आईटी और ईडी लगी हुई है। जो आरोप लग रहे हैं, वो पूरी तरह से मिथ्या है। ये निंदनीय है।
भ्रष्टाचारियों के सिर पर गदा मारेंगे बजरंगबली
कर्नाटक के विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, वहां पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बजरंगबली भ्रष्टाचारियों के सिर पर गदा जरूर मारेंगे। असम के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपनी बार-बार निष्ठा साबित करनी पड़ रही है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जाने के बाद वह सोनिया गांधी पर लगातार हमले कर रहे हैं ताकि अपने बीजेपी के नेताओं को खुश कर सकें।