(Big success of police, two accused arrested with brown sugar worth four lakhs)
पुलिस की बड़ी कामयाबी
दुर्ग । नशे के कारोबार पर दुर्ग पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है । पुलिस ने थाना मोहन नगर क्षेत्र से 216 पुड़िया ब्राउन शुगर जप्त की । चार लाख रूपये कीमती ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं ।
215/2023 धारा 21क , 27 क एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।
आरोपी प्रांजल यादव पिता विजय यादव उम्र 23 साल साकिन शंकर नगर दुर्ग और रवि निर्मलकर पिता ईश्वर निर्मलकर उम्र 25 साल साकिन गौरा चौरा शंकर नगर दुर्ग दुर्ग भिलाई क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री करते थे । इन्हें पकड़ने में दुर्ग सिविल टीम और थाना मोहन नगर की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की ।