- सतीश कौशिक मौत मामले में नया मोड़ आया है. सूत्रों के मुताबिक, जिस फार्महाउस में सतीश कौशिक ने होली पार्टी की थी, वहां से क्राइम टीम को कुछ दवाइयां मिली हैं. पुलिस को डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. सतीश कौशिक ने 9 मार्च को आखिरी सांस ली थी. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है.
- दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हुआ. 9 मार्च को वे हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए. सतीश कौशिक के निधन ने उनके परिवार और करीबियों को जिंदगी भर का खालीपन दिया है. शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई. लेकिन अब सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़ आया है.
फार्महाउस में पुलिस को क्या मिला?
सूत्रों के मुताबिक, साउथ वेस्ट दिल्ली के जिस फार्महाउस में सतीश कौशिक ने मौत से एक दिन पहले होली पार्टी की थी, वहां से दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को कुछ दवाइयां मिली हैं. इनमें नियमित दवाइयां भी हैं जैसे डाइजीन और शुगर की. इसके अलावा भी कुछ दवाइयां हैं जिनकी जांच की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर्स ने अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं बताया है. एक्टर की बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं थे. जांच के लिए खून और हार्ट को रखा गया है. एक हफ्ते से लेकर 15 दिन में पुलिस को खून और हार्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी. पुलिस अभी किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसमें मौत की असल वजह का पता चलेगा. पुलिस ने गेस्ट लिस्ट की जानकारी भी ली है.
किसका है दिल्ली वाला फार्महाउस?
सतीश कौशिक जिस फार्म में पार्टी कर रहे थे वो एक गुटखा किंग का है. गुटखा किंग का नाम विकास मालू है. पार्टी में विकास मालू समेत कई बड़े बिल्डर भी थे. विकास मालू पर उसकी पत्नी ने रेप की FIR दर्ज करवाई हुई है. जिसकी जांच चल रही है. केस दर्ज होने के बाद से विकास मालू अक्सर दुबई में ही रहता है. होली की पार्टी के लिए वो दिल्ली आया था.
Big update in Satish Kaushik death case, medicines found from farmhouse, because of this he lost his life