रिपोर्टर – पारसनाथ कुशवाहा
गाजीपुर । जिला गाजीपुर के सैदपुर नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी सुशीला सोनकर ने अपने निकट प्रतिद्वंदी सरिता सोनकर को 459 मतों से हराया। भाजपा प्रत्याशी सुशीला सोनकर को 5707 वोट मिला। वहीं सपा प्रत्याशी सरिता सोनकर को कुल 5248 मत प्राप्त हुए।
सैदपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं। जिसमें 6 वार्ड भाजपा के पक्ष में वही पांच वार्ड सपा के पक्ष में और 3 वार्ड निर्दल के पक्ष में प्रत्याशी विजय घोषित हुए। और वार्ड नंबर 9 कांग्रेश के पक्ष में प्रत्याशी की जीत हुई ।
जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी सुशीला सोनकर ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं यह जनता की जीत है यह सबका साथ सबका विकास है और जनता के लिए जितने भी वार्ड में काम बाकी हैं सारा काम मैं पूरा कर आऊंगी जनता की जो भी समस्या होगी उस समस्या को मैं खत्म करने का प्रयास करूंगी।