#readerfirst Boy’s incident ‘Called me home and forcibly had sex, when I started leaving…
हरियाणा के महेंद्रगढ़ से हनीट्रैप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक महिला ने लड़के को पहले फोन पर मीठी-मीठी बातें करके घर बुलाया. इसके बाद जबरन संबंध बनाए. इतना ही नहीं उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद जब लड़का घर से जाने लगा तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
आरोप लगाने वाले लड़के का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से अनजान नंबर से महिला उसके पास कॉल कर रही थी. उसने 5 से 6 बार कॉल की और मिलने के लिए अपने घर बुलाया. इस पर वो भरोसा करके महिला के घर चला गया.
आरोप है कि महिला ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. लड़के का आरोप है कि जब वो उसके घर से जाने लगा तो महिला ने वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाकर कहा कि 10 लाख रुपये दे. इससे वो घबरा गया. इसके बाद महिला ने कहा कि सोने का कड़ा और चेन निकालकर दे.
‘पुलिस अधीक्षक से मिला और आपबीती सुनाई’
इस पर उसने कहा कि कल दे देगा. इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से मिला और आपबीती सुनाई. शनिवार सुबह से महिला उसे बार-बार फोन कर रही थी और पैसे मांग रही थी. इसके बाद पुलिस ने महिला को रंगे हाथों पकड़ने के प्लान के तहत लड़के को एक लाख रूपये देने के लिए भेजा. इस दौरान नोटों के नंबर नोट कर लिए गए थे.
पुलिस ने महिला को 1 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया
जैसे ही लड़के ने उसे पैसे दिए तो पास ही खड़ी पुलिस की टीम ने महिला को रुपये के साथ अरेस्ट कर लिया. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि हनीट्रैप के मामले की शिकायत मिली थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को 1 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है
लड़के की आपबीती ‘मुझे घर बुलाया और जबरन संबंध बनाए, मैं जाने लगा तो…

Leave a comment
Leave a comment