कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के सीईओ सुश्री ऊषा किरण गुप्ता द्वारा मास्क अभियान चलाकर बदरा बस स्टैण्ड के सभी दुकानदार एवं आसपास के सभी ग्रामीणों को मास्क लगाने को लेकर जनपद के कर्मचारी व जनप्रतिनिधि के द्वारा मैदान पर उतरकर जनसंपर्क कर मास्क लगाने की आम जनमानस से अपील करते हुए नजर आये| जनपद सीईओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुकानदार खुद मास्क का प्रयोग करें एवं ग्राहकों से मास्क लगाने का अनुरोध करें साथ ही सैनिटाइजर व 2 गज की दूरी बनाकर सावधानी रखते हुए सामान का क्रय विक्रय करें| नियम का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जावेगी| जनपद सीईओ ने बस स्टैंड बदरा में ग्रामीणों से मास्क लगाने के साथ साथ कोरोना गाइडलाईन का सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश ग्रामीणों को दिया गया साथ ही जनपद के कर्मचारियों के द्वारा मास्क का उपयोग न करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई।
इस दौरान मौजूद रहे– जनपद सीईओ सुश्री ऊषा किरण गुप्ता,मनरेगा अधिकारी रविंद्र सिंह आर्य,जगजीवन राम चौधरी, जनपद पंचायत के समस्त स्टाफ तथा आपदा प्रबंधन समिति बदरा के सदस्य शिव प्रसाद सोनी, विनोद तिवारी,अनुज शुक्ला,बब्बू महरा,संतलाल एवं सचिव भीष्म देव शर्मा,अमित गुप्ता रोजगार सहायक एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
अमित कुमार बैस की रिपोर्ट
अनूपपुर, मध्यप्रदेश